घाटाल/कोलकाता : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को पश्चिम मिदनापुर के घाटाल में भाजपा की सभा काे संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछा कि आखिर उन्होंने बंगाल में क्या परिवर्तन लाया है। पिंगला से भाजपा उम्मीदवार अंतरा भट्टाचार्य के समर्थन में स्मृति ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले बंगाल में परिवर्तन का वादा ममता बनर्जी ने किया था, लेकिन असल में कोई परिवर्तन नहीं आया।
‘भाजपा ही ला सकती है असली परिवर्तन’
स्मृति ने दावा किया, ‘बंगाल में असली परिवर्तन केवल भाजपा ही ला सकती है। इस कारण दीदी को हटाकर बंगाल को बचाने की आवश्यकता है।’ तृणमूल के शासन में राहत की राशि लेकर भी दुर्नीति की गयी है। स्मृति ने कहा, ‘घर की बेटी ने घर के लोगों के चावल व तिरपाल चुरा लिये। 10 साल पहले सत्ता में आने से पहले दीदी ने परिवर्तन की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आखिर क्या परिवर्तन किया है ?’