About Us

Kaushlendra Pratap Singh

Eminent Journalist of India

Notes from around the world

कौशलेन्द्र प्रताप सिंह को भारत में वर्तमान टेलीविजन परिदृश्य की प्रकृति और दृष्टिकोण में क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, विशेषकर चुनाव कवरेज, इसे नेता और राजनीतिक दल-केंद्रित से लोगों को केंद्रित बनाकर। यह सीधे मतदाता और आम लोगों को शामिल करने का उनका विचार था, जिसे उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव  के दौरान लागू किया था। कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने लोकसभा 2014 का चुनाव देखा और समझा और कबर किया  उन्होंने 2015 बिहार राज्य का बिधानसभा चुनाव कबरेज किया उसके बाद 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कबरेज किया और 14 राज्यों का भ्रमण कर सामाजिक स्थिति समझी , गुजरात , हिमाचल , पंजाब राजस्थान  मध्यप्रदेश के चुनाव में कुछ जगह से ग्राउंड रिपोर्टिंग और स्टूडियो से स्टोरी करते रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने न्यूज़ सुपर 24 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की और फिर वे भास्कर न्यूज़ के एडिटर इन चीफ  बन गए। और साथ ही किसान सरोकार और किसान टाइम्स में भरपूर योगदान दिया इनके कामकाज को देखकर देश के बड़े नेता शरद यादव ने इन्हें सम्मानित भी किया  कौशलेन्द्र प्रताप सिंह वह पत्रकार है जिसने पहली बार जंतर मंतर पर हिन्दुस्तान के इंकलाबी शायर इमरान प्रतापगढ़ी की मुहिम लहू बोल रहा है उसमे रक्त दान किया  श्री प्रताप  खोजी पत्रकारिता और क्षेत्र रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी पत्रकार हैं। 

उसके बाद श्रीमती हेमलता अग्रवाल जी ने श्री प्रताप को भास्कर न्यूज़  के एडिटर इन चीफ के पद पर नियुक्त किया 

कौशलेंद्र प्रताप सिंह का एक पॉपुलर शो #KPKBOL है जिस शो में वह सामाजिक न्याय की बात करते हैं और युवा एवं छात्रों के हक़ की आवाज़ बनते है  

वर्तमान में कौशलेंद्र प्रताप सिंह 

प्रजातंत्र टीवी के एडिटर इन चीफ और सरपंच हैं

join the trip of a lifetime

recommending me