बिहार के डीजीपी बोले- रिया के खिलाफ सबूत मिले तो गैर जमानती वारंट जारी होगा

0
432

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच को लेकर बिहार और मुंबई के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच बिहार के डीजीपी ने जांच में सहयोग नहीं मिलने की बात फिर दोहराई है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है. अभी तक सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बिहार पुलिस को नहीं मिली है.

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि क्या खाते से 15 करोड़ जाना जांच का विषय नहीं है? पैसे के मामले को लेकर अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. हमारी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमारे आईपीएस के साथ बंदी जैसा बर्ताव मुंबई में हुआ. उन्हें जबरन क्वारनटीन किया गया.उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती हमारी आरोपी है. हम रिया के खिलाफ सबूत जुटाने आए हैं, लेकिन मुंबई पुलिस हमें जांच नहीं करने दे रही है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस रिया को बचा रही है. अगर सबूत मिले तो रिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होगा.

बिहार डीजीपी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की क्वारनटीन गाइडलाइन से लगता है कि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी. विनय तिवारी आधिकारिक काम से मुंबई गए थे, सूचना देकर गए थे, आईपीएस मेस में ठहरने की रिक्वेस्ट करके गए थे, अपने लिए वाहन के लिए रिक्वेस्ट करके गए हैं. विनय तिवारी कोई सीक्रेट तरीके से नहीं गए थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here