कैसे मिली थी सुशांत की मौत की खबर, ये बताते हुए रो पड़ीं र‍िया

0
395

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हैं. वही रिया सुशांत सिंह मौत केस में मुख्य आरोपी भी हैं. रिया ने बताया कि उन्हें कैसे सुशांत की मौत की खबर के बारे में पता चला था और उन्होंने क्यों सुशांत की डेड बॉडी को देख सॉरी बाबू कहा था.

कैसे पता चली सुशांत की मौत की खबर?

रिया ने कहा- ”14 जून को मैं दोपहर करीब 2 बजे अपने भाई के साथ कमरे में थी. मेरी एक फ्रेंड का फोन आया था कि ऐसी अफवाहें हैं, ऐसा ऐसा चल रहा है. इन अफवाहों  तुरंत बंद कराओ. वो नहीं जानती थी कि मैं अपने घर पर हूं. तभी मुझे लगा कि ऐसी अफवाहें कैसे हो सकती हैं. फिर 10-15 मिनट में कहीं से इस खबर की पुष्टि हो चुकी थी. मैं टूट गई थी. इंटरव्यू में ये बात बताते हुए रिया भावुक हो गई थीं. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसे हो सकता है. मैं पूरी तरह से सदमे में थी. मैं उनके घर नहीं गई.”

क्यों अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं रिया?
सुशांत के अंतिम संस्कार में ना जाने पर रिया ने कहा- ”मुझे बताया गया था कि फ्यूनरल की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है. सुशांत की फैमिली मुझे वहां नहीं देखना चाहती. मैं उनके फ्यूनरल में जाने को तैयार थी. मेरे दोस्त ने कहा कि तुम वहां नहीं जा सकती, तुम्हें निकाल दिया जाएगा. जलील किया जाएगा. मेरी दो दोस्तों ने कहा बहुत जरूरी है कि मैं सुशांत की बॉ़डी को देखूं ताकि मुझे क्लोजर मिल सके और मैं सुशांत की मौत को स्वीकार कर पाऊं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here