कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इलेक्शन कमीशन ने विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है. चुनाव की घोषणा के बाद टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. वहीं प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा है कि अगर बंगाल चुनाव को लेकर मेरी बात सही नहीं हुई, तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने इलेक्शन अनाउंसमेंट होने के बाद ट्विट करते हुए लिखा है, बंगाल इस बार लोकतंत्र की प्रमुख लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. यहां की जनता सही को चुनने के लिए पूरी तरह तैयारी में है और 2 मई को इसका जवाब भी मिल जाएगा. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगर वे बंगाल को लेकर सच साबित नहीं हुए तो ट्विटर छोड़ देंगे.
ममता ने दिया ये बयान- सीएम ममता बनर्जी भी बंगाल चुनाव को लेकर बयान दे चुकी है. ममता ने कहा कि इस बार वे बीजेपी की हारिए भूत कोरे देबो (हरा के भूत भगा देंगे). वहीं ममता बनर्जी ने इलेक्शन डेट को लेकर चुनाव आयोग के ऊपर भी सवाल उठा चुकी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी की हार के बाद ममता ने चुनावी रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर का हायर की थी.
इससे पहले, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान करते हुए शिड्यूल की जानकारी दी. बंगाल में आठ चरण में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे निकलेंगे. बंगाल में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल ‘र 29 अप्रैल को वोटिंग है.