राज्यसभा में बुधवार को 45 नए सांसदों ने शपथ ली। कोरोना काल चल रहा है, लिहाजा सांसदों ने इसका ध्यान रखा। सदन में बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग दिखी। सभापति वेंकैया नायडू ने निर्देश दिया कि दस्तखत करने के बाद सांसद पेन अपने साथ ले जा सकते हैं। साइन करने के लिए पेन अलग से रखे गए थे। सांसदों को सभापति के कमरे की बजाय हाउस के अंदर शपथ दिलाई गई।
उधर, पार्टी छोड़ने के 5 महीने बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और गुलाम नबी आजाद से मिले। दिग्विजय और सिंधिया ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। हालांकि, दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।