मामला श्योपुर जिला अस्पताल का है जहा बच्चे को अदला बदली का आरोप होस्पितल में एडमिट परिजनों ने अशप्तल कर्मचारियों पर लगाया है परिजनों का कहना है कि हमको अस्पताल प्रभंदन द्वारा बच्चा होने की जानकारी दी थी ओर जिसकी हमने मिठाई भी हमने कर्मचारियों को खिलाई लेकिन आज तीन दिन बाद हमको बताया गया कि लड़की हुई है इसी को लेकर परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया गया
श्योपुर विधायक बाबू जंडेल भी मामले की जानकारी लेने अस्पताल पिहोच गए ओर श्योपुर सीएमएचओ बी एल यादव से चर्चा कर पूरे मामले की जांच की बात कही ओर मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरी बरिस्ट अधिकारियों से बात हुई है मामले की स्पष्ट जाच् करवा कर दोसियो पर कार्यवाही करवाई जाएगी ओर इसमें एक पहलू यह भी है कि कविता मंगल जो वहां पर ड्यूटी डॉक्टर है उसका व्यवहार अच्छा नहीं है ओर परिजनों को धमकाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं
कविता मंगल जो ड्यूटी डॉक्टर ह उसका एक वीडियो परिजनों द्वारा वायरल किया गया है जिसमें वह प्रसूता को स्पष्ट धमकाती हुई दिख रही है और कह रही है कि आपको बच्ची ओर बच्चे में अंतर समझने नहीं आता है क्या तुम पागल हो क्या इस तरह के सब्दो का इस्तेमाल किया जा रहा है ओर इस मामले में परिजनों का बयान भी सामने आया है जब कविता मंगल पत्रकारो से अभद्र भाषा में बोल रही है तो आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करती है जब वरिष्ठ अधिकारी को पता होने के वावजूद भी कविता मंगल पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है