सुशांत के घर हार्ड डिस्क क्यों नष्ट की गई? रिया ने दिया सवाल का जवाब

0
418

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लगातार जांच चल रही है. इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने  से बात अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया. आठ जून की रात को हार्ड ड्राइव डिलीट करवाने के आरोप पर रिया ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है. इस तरह की कोई हार्ड ड्राइव डिलीट हुई है. जबतक मैं थी तो वहां पर कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मेरे जाने के बाद 8 से 13 तक सुशांत की बहन वहां पर थीं, तब कुछ हुआ हो उसपर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं.

रिया ने आठ जून को सुशांत का घर छोड़ने के पीछे बताया कि मुझे काफी बुरा लगा था. लेकिन महेश भट्ट के साथ जो बात हुई थी, उसका इससे कोई लेना-देना नहीं था.
रिया से जब सुशांत के परिवार को कटऑफ करने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि ये बेबुनियाद आरोप है. सिद्धार्थ पिठानी मेरे से पहले ही सुशांत को जानता था, सुशांत की बहन प्रियंका ने ही मैनेजर को हायर किया था. उसके अलावा जो घर में कुक और अन्य लोग थे, मैं उन्हें नहीं जानती थी.
संदीप सिंह को लेकर रिया चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने उनका कोई नाम नहीं सुना है, ना ही वो डेढ़ साल में उनके घर आए थे. अब से पहले वो कहां पर थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here