पटना : युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने कुकर्मों को याद करिए. आपके पिताजी और आप यह संपत्ति कहां से लाएं हैं, यह बिहार की जनता जानती है. आरसीपी सिंह जी पर कुछ भी बोलने से पहले उनके इतिहास-भूगोल के बारे में भी पता कर लीजिए. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में थे. पदाधिकारी रह चुके हैं और वर्तमान में राज्यसभा के संसदीय दल के नेता भी हैं.
तेजस्वी यादव सर्वविदित है कि आपके पिता लालू यादव जी जब नौकरी देते थे तो जमीन चाहते थे. आपने तो मिट्टी खाया. 24 साल की उम्र में 400 करोड़ की संपत्ति एकत्रित किये है. साथ ही साथ 24 कंपनियों के डायरेक्टर बने. खैर आप तो 9वीं फेल हैं, आपके ज्ञान बांटने से कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता आपको भली भांति जानती है. आप अभी दिल्ली में ही आराम फरमाइए. बिहार के बारे में सोचने के लिए नीतीश कुमार ही काफी है.